ग्रेड पे- 8700 में वेतन पुनरीक्षण की विसंगति दूर तमाम पेंशनरों को राहत
ग्रेड पे- 8700 में वेतन पुनरीक्षण की विसंगति दूर तमाम पेंशनरों को राहत
लखनऊ। प्रदेश सरकार ने पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स में ग्रेड पे- 8700 के लिए वेतन मैट्रिक्स लेवल-13 में संशोधन से उत्पन्न हो रही अड़चन को दूर कर दिया है। शासन ने 20 दिसंबर 2016 को ग्रेड पे- 8700 के लिए वेतन मैट्रिक्स की टेबिल में लेवल-13 तय किया था।
20 जुलाई 2017 के शासनादेश के जरिए लेवल-13 में संशोधन कर दिया गया। इसकी वजह से स्वीकृत पेंशन में कमी होने के भी मामले आ रहे हैं। कई मामलों में पूर्व में लेवल-13 के अनुसार मूल वेतन के आधार पर स्वीकृत पेंशन का भुगतान किया जा चुका मांग की जा रही है कि 20 जुलाई 2017 के संशोधन के अनुसार संशोधित मूल वेतन वेतन के आधार पर स्वीकृत पेंशन कम हो जाने की दशा में पेंशन से वसूली न की जाए.
20 जुलाई 2017 के शासनादेश के जरिए लेवल-13 में संशोधन कर दिया गया। इसकी वजह से स्वीकृत पेंशन में कमी होने के भी मामले आ रहे हैं। कई मामलों में पूर्व में लेवल-13 के अनुसार मूल वेतन के आधार पर स्वीकृत पेंशन का भुगतान किया जा चुका मांग की जा रही है कि 20 जुलाई 2017 के संशोधन के अनुसार संशोधित मूल वेतन वेतन के आधार पर स्वीकृत पेंशन कम हो जाने की दशा में पेंशन से वसूली न की जाए.
Post a Comment