हत्याभियुक्त शिक्षक को बीएसए ने किया बर्खास्त
हत्याभियुक्त शिक्षक को बीएसए ने किया बर्खास्त
महराजगंज: आठ वर्ष पूर्व हुई हत्या मामले में आजीवन कारावास की सजा से दंडित फरेंदा के प्राथमिक विद्यालय सोनबरसा के निलंबित शिक्षक रणजीत सिंह गौतम को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने गुरुवार को बर्खास्त कर दिया। हत्याभियुक्त शिक्षक के खिलाफ जिला न्यायालय ने 2016 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
फरेंदा ब्लाक के सोनबरसा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात रणजीत सिंह गौतम के खिलाफ वर्ष 2013 में हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था, उसके बाद वह जेल भी गया था। इसके बाद वह जमानत पर आया तो विद्यालय में जाकर बच्चों को पढ़ाने लगा। वर्ष 2016 में जिला न्यायालय ने जब उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई, तो विभाग ने कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया था। आरोपित शिक्षक ने अपने वकील के माध्यम से जिला न्यायालय के फैसले पर हाई कोर्ट में गुहार लगाई थी, लेकिन राहत नहीं मिल सकी। हत्याभियुक्त का नाम तभी से विभाग में चल रहा था। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि हत्याभियुक्त शिक्षक के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही पूरी करते हुए उसे बर्खास्त कर दिया गया है।
Post a Comment