Header Ads

बच्चों का डाटा फीड कराने में फेल बीईओ को एडी बेसिक ने फटकारा

 बच्चों का डाटा फीड कराने में फेल बीईओ को एडी बेसिक ने फटकारा

प्रतापगढ़ | यूनीफार्म, स्कूल बैग, जूता-मोजा और स्वेटर की धनराशि बच्चों के अभिभावकों के खाते में भेजने के लिए डाटा फीडिंग कराने में फेल खंड शिक्षा अधिकारियों की क्लास लगी। मंगलवार को दोपहर बीएसए ऑफिस पहुंची एडी बेसिक तनुजा त्रिपाठी ने ब्लॉकवार समीक्षा कर खंड शिक्षा अधिकारियों को फटकार लगाते हुए अविलंब डाटा अपलोड कराने को कहा है। साथ ही स्कूलों का प्रतिदिन औचक निरीक्षण करने और शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने को कहा है।



बेसिक शिक्षा विभाग के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में पढ़ने वाले 2,41,546 बच्चों के अभिभावकों के खाते में इस वर्ष ड्रेस, स्कूल बैग, जूता-मोजा और स्वेटर की धनराशि ऑनलाइन भेजी जानी है। खंड शिक्षा अधिकारियों से बच्चों का डाटा फीड कराने की जिम्मेदारी दी गई थी। मगर अभी तक जिले में महज 64 प्रतिशत बच्चों का ही डाटा फीड हो पाया है। इससे अफसरों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। मंगलवार को एडी बेसिक तनुजा त्रिपाठी बीएसए कार्यालय पहुंची और लगभग तीन घंटे तक मौजूद रहकर एक-एक ब्लाक की समीक्षा की। उन्होंने अविलंब बच्चों की डाटा फीडिंग कराने को कहा है।

कोई टिप्पणी नहीं