विज्ञान शिक्षक अमरेंद्र प्रदेश रिकार्ड में चयनित, होंगे सम्मानित
विज्ञान शिक्षक अमरेंद्र प्रदेश रिकार्ड में चयनित, होंगे सम्मानित
महराजगंज के गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कालेज के विज्ञान शिक्षक का चयन उत्तर प्रदेश वर्ड रिकार्ड में हुआ है। राष्ट्रीय बाल विज्ञान में महत्वपूर्ण योगदान, विज्ञान में नवाचार, अभिनव प्रयोग के कारण उनका चयन किया गया है। शिक्षक दिवस के बाद इसी सप्ताह लखनऊ में पुरस्कृत किया जाएगा।
संयुक्त राष्ट्र के सहयोग से हर साल पांच अक्टूबर को विश्व शिक्षक दिवस मनाया जा जाता है। इस दिन विश्व भर के नवाचारी, अभिनव प्रयोग साधन से विद्यार्थियों को शिक्षित कर सभ्य समाज की स्थापना में सहयोग करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने की परंपरा है। इसी क्रम में जनपद महराजगंज से गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कालेज के विज्ञान शिक्षक व विज्ञान प्रचारक अमरेन्द्र शर्मा का चयन किया गया है। उत्तर प्रदेश वर्ड रिकार्ड तैयार करने वाली सामाजिक संस्था ने स्वयं द्वारा निर्मित सृजनशील व नवाचारी प्रयोगों से विद्यार्थियों को सहज अध्यापन कराने, समाज में वैज्ञानिक चिंतन व चेतना का प्रसार करने के साथ ही वैज्ञानिक तर्कशीलता को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार के लिए चयन किया है। इन्हें इसी सप्ताह लखनऊ में स्मृति चिह्न, मेडल व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा
Post a Comment