विशेष जानकारी आज होने वाली जूनियर एडेड भर्ती परीक्षा से संबंधित--महत्वपूर्ण जानकारियां , एक बार अवश्य ही पढ़ लें
विशेष जानकारी आज होने वाली जूनियर एडेड भर्ती परीक्षा से संबंधित--महत्वपूर्ण जानकारियां , एक बार अवश्य ही पढ़ लें
विशेष जानकारी आज होने वाली परीक्षा से संबंधित--
जूनियर एडेड भर्ती परीक्षा में सम्मिलित हो रहे सभी प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएँ ।
जूनियर एडेड परीक्षा आवश्यक प्रपत्र✅
1-प्रवेश पत्र की इन्टरनेट कापी
2-बीटीसी/बीएड अंतिम वर्ष मूल अंकपत्र व 1 फोटोकापी
अथवा(OR)
जूनियर टेट/जूनियर सीटेट मूल अंकपत्र व 1 फोटोकापी
3-मूल आधार कार्ड/पहचान पत्र
4-दो फोटो जो प्रवेश पत्र पर अंकित हो
5-केवल काला बाल पेन
आप सभी को आज होने वाले एडेड जूनियर शिक्षक भर्ती परीक्षा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
BEST OF LUCK👍👍
01- परीक्षा कक्ष में आप टेंशन फ्री होकर एक स्पीडटेस्ट की भाँति पेपर दें ।
02- नेगेटिव मार्किंग नहीं है अतः एक भी प्रश्न छोड़कर नहीं आना है सभी प्रश्नों के उत्तर अवश्य दें
03- पहली बार जो विकल्प आप चुन लें उसे जब तक 100% न पता हो कदापि न बदलें अन्यथा गलत हो जाएगा ।
04- ऐसी परीक्षाओं में समय प्रबंधन बहुत मायने रखता है पेपर हल करने और ओएमआर पर गोले काले करने के लिए समय पर्याप्त समय बहुत जरूरी है कुछ साथी प्रश्न हल करने में बहुत समय खर्च कर देते हैं और गोले रँगने के लिए समय कम पड़ जाता है ऐसी स्थिति में आपकी परीक्षा खराब हो जाती है
05- परीक्षा हॉल में हमेशा सकारात्मक सोच रखें नकारात्मकता आपकी सफलता के मार्ग में बाधक है ।
06- परीक्षा केंद्र पर समय से कम से कम 2 घंटे पहले पहुँचने की कोशिश करें अबकी बार आपके केंद्र का पूरा पता न लिखा होने से कम से कम 20% लोगों की परीक्षा छूट सकती है क्योंकि एक ही शहर में एक नाम से एकसे अधिक संस्थाएं चलती हैं
07- जिन प्रश्नों पर आपको संशय हो जाये उस प्रश्न से सम्बंधित क्लास के बारे में आँख बन्दकर सोंचे आपका उत्तर बिल्कुल सही होगा ।
जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी
इसी शुभकामनाओं के साथ कि आपको निश्चित सफलता मिले...
Post a Comment