शिक्षक भर्ती पेपर आउट प्रकरण में फिर परीक्षा केंद्र पहुंची पुलिस, की जांच
शिक्षक भर्ती पेपर आउट प्रकरण में फिर परीक्षा केंद्र पहुंची पुलिस, की जांच
एडेड जूनियर हाईस्कूल सहायक अध्यापक/प्रधानाध्यापक चयन परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में बुधवार को पुलिस फिर परीक्षा केंद्र पहुंची। सीसीटीवी की जांच के साथ ही दस्तखत के मिलान भी किए गए। प्रिंसिपल की बेटी आज भी कुछ पता नहीं चला।
एसटीएफ ने डॉ. केएन काटजू इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामनयन द्विवेदी व अध्यापक अशोक तिवारी को पेपर आउटर करने पर गिरफ्तार कर जेल भेजा था। कॉलेेज के वाइस प्रिंसिपल आकाश खरे, प्रिंसिपल के बेटे अनुग्रह द्विवेदी, बेटी आकांक्षा द्विवेदी और सॉल्वर विवेक कुमार को वांछित घोषित किया था। आकांक्षा को नकल कराने के लिए पेपर आउट कराया गया था।
बुधवार को पुलिस ने स्टाफ से पूछताछ के बाद सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। कुछ फुटेज बृहस्पतिवार को मिलेंगे। पुलिस परीक्षा के दिन लगे कक्ष निरीक्षकों से भी पूछताछ करेगी। पुलिस ने आस पास के एरिया के भी फुटेज मंगाए हैं। आकाश खरे, अनुग्रह द्विवेदी की लोकेशन उस दिन भारत स्काउट गाइड के आस पास ही थी।
Post a Comment