Header Ads

राष्ट्रीय ध्वज के अपमान पर प्रधानाध्यापक निलंबित, लगा यह आरोप

 राष्ट्रीय ध्वज के अपमान पर प्रधानाध्यापक निलंबित, लगा यह आरोप

बांदा। राट्रीय ध्वज के अपमान पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। प्रधानाध्यापक पर आरोप है कि दो अक्तूबर (गांधी जयंती) को झंडा फहराने के बाद उसे सम्मानपूर्वक उतारा नहीं गया। दो दिन तक तिरंगा फहराता रहा। एबीएसए की रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने कार्रवाई की है।


विकास खंड बड़ोखर खुर्द के प्राथमिक विद्यालय मुसलमानों का पुरवा में प्रधानाध्यापक जसवंत सिंह ने गांधी जयंती (दो अक्तूबर) पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया था, लेकिन उसे उतारा नहीं और वह दो दिन तक लहराता रहा। ग्रामीणों की शिकायत पर एबीएसए ने जांच की। शिकायत सही मिलने पर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट बीएसए को भेज दी। बीएसए रामपाल सिंह ने एबीएसए की रिपोर्ट के आधार पर प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है।

निलंबन अवधि में प्रधानाध्यापक बीआरसी बड़ोखर खुर्द में संबद्ध रहेंगे। इस प्रकरण की संयुक्त जांच खंड शिक्षाधिकारी जसपुरा व महुआ को सौंपी है। एबीएसए अनुराग मिश्रा का कहना है कि शिक्षक ने राष्ट्रीयध्वज के साथ लापरवाही बरती और उसे फहराने के बाद उतारा नहीं। बीएसए रामपाल का कहना है कि राष्ट्रीय ध्वज के साथ किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं