निरीक्षण में अनुपस्थित मिलीं इंचार्ज प्रधानाध्यापक व शिक्षामित्र
निरीक्षण में अनुपस्थित मिलीं इंचार्ज प्रधानाध्यापक व शिक्षामित्रशाहजहांपुर। खंड शिक्षा अधिकारी सपना रावत ने बेसिक के विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान इंचार्ज प्रधानाध्यापक व शिक्षामित्र अनुपस्थित पाए जाने व अन्य खामियां मिली। जिसकी आख्या बीएसए के सामने प्रस्तुत की गई हैं।
सपना रावत ने बताया कि 21 अक्तूबर को प्राथमिक विद्यालय बरेंडा (उर्दू मीडियम) के निरीक्षण किया गया। विद्यालय की इंचार्ज अध्यापिका के खिलाफ स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण न करने की शिकायत की गई थी। शिकायतकर्ता ग्राम प्रधान से फोन पर वार्ता कर जानकारी ली गई, तो उन्होंने बाहर होने की बात कही और अभी तक लिखित सूचना नहीं दी गई है। प्राथमिक विद्यालय रमापुर पूर्वी के निरीक्षण में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका व शिक्षामित्र अनुपस्थित पाईं गईं। जिनके वेतन रोकने तथा शिक्षामित्र को कारण बताओ नोटिस जारी करने की संस्तुति की है। 22 अक्तूबर को तिलहर क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय बिरियागंज में निरीक्षण किया। विद्यालय में दूध का वितरण वार्ड सभासद द्वारा नहीं किए जाने की जानकारी मिली। इसके साथ ही नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय महमंद जलालनगर, प्राथमिक विद्यालय बाडूजई द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय पुख्ता तालाब, प्राथमिक विद्यालय तारीन टिकली, कंपोजिट विद्यालय बहादुरगंज का निरीक्षण किया।
Post a Comment