यूपी बोर्ड परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ी
यूपी बोर्ड परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ी
प्रयागराज : उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2022 के लिए आनलाइन फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। अब संस्थागत एवं व्यक्तिगत फार्म नौ नवंबर तक भरे जा सकेंगे, हालांकि इसके लिए परीक्षार्थियों को 100 रुपया विलंब शुल्क देना होगा। इसके साथ ही कक्षा नौ और 11 में प्रवेश एवं पंजीकरण की तिथि भी बढ़ाकर नौ नवंबर कर दी गई है।
बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि कहीं बाढ़ से परेशानी तो ग्रामीण क्षेत्र में नेटवर्क की दिक्कत के कारण तिथि बढ़ाए जाने की मांग की जा रही थी। उन्होंने सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को निर्देश दिए हैं कि बढ़ाई गई तिथि के मुताबिक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के परीक्षा फार्म भराएं। इसके अलावा कक्षा नौ और 11 में प्रवेश एवं पंजीकरण भी सुनिश्चित कराएं। अभी विलंब शुल्क के साथ बोर्ड परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर थी। इसके साथ ही आनलाइन अपलोड किए गए छात्रों के विवरणों में जांचोपरांत किसी प्रकार का संशोधन नौ नवंबर से 14 नवंबर की मध्यरात्रि तक किया जा सकेगा। पहले यह तिथि 24 से 30 अक्टूबर तक तय थी।
इसी तरह कक्षा नौ और 11 में अध्ययनरत छात्र-छात्रओं के अग्रिम पंजीकरण 50 रुपया प्रति छात्र-छात्र की दर से शुल्क कोषागार में चालान के माध्यम से एकमुश्त जमा करने एवं विद्यार्थी के शैक्षिक विवरण को परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर आठ नवंबर की मध्यरात्रि तक कर दी गई है। यह तिथि पहले 16 अक्टूबर तक थी।
Post a Comment