केंद्रीय कर्मियों-पेंशनरों का डीए तीन फीसद बढ़ा, इन्हें मिलेगा केंद्र सरकार के निर्णय का लाभ
केंद्रीय कर्मियों-पेंशनरों का डीए तीन फीसद बढ़ा, इन्हें मिलेगा केंद्र सरकार के निर्णय का लाभ
नई दिल्ली : सरकार ने गुरुवार को 47.14 लाख केंद्रीय कर्मचारियों के साथ 68.62 लाख पेंशनभोगियों को दीपावली का तोहफा दिया। केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते और पेंशनभोगियों को मिलने वाली महंगाई राहत में तीन फीसद की बढ़ोतरी कर दी गई। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट कमेटी की बैठक में यह फैसला किया गया। यह बढ़ोतरी इस साल एक जुलाई से प्रभावी होगी। इसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को अब 28 प्रतिशत की जगह 31 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते और महंगाई राहत का भुगतान होगा।
कैबिनेट कमेटी के इस फैसले से सरकार के खजाने पर 9,488.70 करोड़ का सालाना बोझ आएगा। इससे पहले इस साल जुलाई में सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की दर को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया था। पिछले साल कोरोना महामारी फैलने के बाद लगभग एक साल तक केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। महंगाई दर के हिसाब से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाती है।
Post a Comment