Header Ads

शिक्षकों ने बीएसए के समक्ष रखी सात सूत्रीय समस्याएं

 शिक्षकों ने बीएसए के समक्ष रखी सात सूत्रीय समस्याएं

चंदौली। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिला मंत्री मनोज कुमार पांडेय व वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह यादव ने गुरुवार को बीएसए सत्येंद्र सिंह से मुलाकात की। इस दौरान शिक्षकों ने बीएसए को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। कहा कि शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए प्रभावी पहल की जाय। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि शिक्षकों की लंबित सात सूत्रय मांग-पत्र को लेकर प्रदेश के सभी जनपदों के जन

प्रतिनिधियों सांसद एवं विधायक को 22 से 27 अक्टूबर तक ज्ञापन देना सुनिश्चित किया गया है। जनपद में छठ पूजा पर अधिकांश अध्यापकों, अध्यापिकाओं व बच्चों के अभिभावकों द्वारा मनाया जाता है, जिसे देखते हुए दो दिन का अवकाश घोषित किया जाय। जनपद के अंदर शिक्षकों का समायोजन व स्थानान्तरण किया जाय। जनपद के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं की वरिष्ठता सूची का प्रकाशन कर पदोन्नति किया जाय। इसके अलावा जिन शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशक का बाधित वेतन व मानदेय बहाल किया जाय। इस अवसर पर विनोद कुमार यादव, मदन कुमार तिवारी, राकेश पांडेय, दीनदयाल सिंह यादव, रामअवध, अच्युतानन्द त्रिपाठी, विक्रांत चौहान आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं