Header Ads

योगी सरकार का बड़ा फैसला: यूपी में रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू भी समाप्त, करना होगा प्रोटोकॉल का पालन

 योगी सरकार का बड़ा फैसला: यूपी में रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू भी समाप्त, करना होगा प्रोटोकॉल का पालन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन की शर्त के अधीन वर्तमान में लागू रात्रि कालीन कोरोना कर्फ्यू (रात्रि 11 बजे से प्रातः 6 बजे तक) समाप्त करने का निर्णय लिया है।



यह फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद लिया गया है। अपर मुख्य सचिव, गृह, अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।


अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण तेजी से कम हो रहा है लेकिन यह अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए यह समय सतर्कता एवं सावधानी बरतने का है।अवस्थी ने कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को बनाये रखे जाने व कोविड नियमों के तहत सभी पर्व एवं त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं