Header Ads

‘प्रोजेक्ट अलंकार’ से राजकीय माध्यमिक कालेज का कायाकल्प

 ‘प्रोजेक्ट अलंकार’ से राजकीय माध्यमिक कालेज का कायाकल्प

लखनऊ प्रदेश के राजकीय माध्यमिक कालेजों का कायाकल्प होने जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने ‘प्रोजेक्ट अलंकार’ योजना शुरू की है, जिसके तहत जर्जर भवनों का पुनर्निर्माण के साथ ही कालेज का विस्तार और


विद्युतीकरण भी किया जाएगा। इस योजना पर 100 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होगी। चिह्नित कालेजों को अगले माह धन का आवंटन किया जाएगा। प्रदेश में 2272 राजकीय कालेज संचालित हैं, उनमें से कई कालेज पुराने होने से जर्जर स्थिति में हैं। सामान्य बजट में पुराने कालेजों के पुनर्निर्माण का प्रविधान न होने से वहां मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया नहीं कराई जा सकी हैं। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने इसी वित्तीय वर्ष में जर्जर भवनों के पुनर्निर्माण, उनका विस्तार व विद्युतीकरण के लिए 100 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। धनराशि का पारदर्शी व गुणवत्तापरक इस्तेमाल करने के लिए ‘प्रोजेक्ट अलंकार’ योजना शुरू की गई है। उन्होंने सभी जिलाधिकारी, शिक्षा निदेशक व डीआइओएस को निर्देश जारी किया है। हर जिले में जनपदीय समिति जिलाधिकारी अध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी सदस्य, जिला विद्यालय निरीक्षक सदस्य सचिव व अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग तकनीकी सदस्य होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं