Header Ads

रजिस्ट्रेशन के समानांतर जारी कर दिया रोल नंबर,शिक्षक भर्ती परीक्षा की सुचिता पर प्रश्नचिह्न

 रजिस्ट्रेशन के समानांतर जारी कर दिया रोल नंबर,शिक्षक भर्ती परीक्षा की सुचिता पर प्रश्नचिह्न

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले सैकड़ों अभ्यर्थियों को उनके रजिस्ट्रेशन के समानांतर रोल नंबर जारी कर दिया गया है। इससे जिन अभ्यर्थियों ने साथ फार्म भरा है, उन्हें एक ही केंद्र निर्धारित किया गया है। वे आगे-पीछे बैठकर एक साथ परीक्षा दे सकेंगे। ऐसी स्थिति से


परीक्षा की सुचिता पर प्रश्नचिह्न लगने लगा है। इसके विरोध में कुछ अभ्यर्थियों ने बुधवार को आयोग सचिव को ज्ञापन देकर निर्धारित रोल नंबर निरस्त कर नए सिरे से जारी करने की मांग की है। परीक्षा केंद्र में एक-दूसरे की मदद करने की दृष्टि से काफी संख्या में लोग एक साथ फार्म भरते हैं, लेकिन भर्ती संस्थान रजिस्ट्रेशन साथ होने के बावजूद रोल नंबर में काफी बदलाव कर देते हैं, ताकि एक क्रम से किसी को रोल नंबर निर्धारित न होने पाए, लेकिन असिस्टेंट प्रोफेसर की लिखित परीक्षा को लेकर ऐसा नहीं किया है। आयोग की सचिव डा. वंदना त्रिपाठी का कहना है कि एक साथ कई विषयों की परीक्षा होनी है, उसके अनुरूप रोल नंबर जारी किए गए हैं। एक साथ किसी का रोल नंबर जारी नहीं है। सीसीटीवी कैमरा लगवाने के साथ उड़नदस्ता बनाया गया है। इस लिखित परीक्षा के अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र 25 अक्टूबर को जारी कर दिया, लेकिन वेबसाइट में तकनीकी दिक्कत के कारण डाउनलोड होने में दिक्कत आ रही है। 30 अक्टूबर की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी परेशान हैं।

कोई टिप्पणी नहीं