प्रेरणा पोर्टल बंद, नए बच्चों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा
शाहजहांपुर:- परिषदीय विद्यालयों में नए प्रवेश पाने वाले बच्चों का प्रेरणा पोर्टल पर रजिस्टे्रशन नहंीं हो पा रहा। जिसके चलते उनके डीबीटी खाते भी फीड नहीं हुए हैं। साइट बंद होने के चलते शिक्षकों के सामने काफी बड़ा संकट खड़ा हो गया। वहीं विभाग ने इस बारे में पत्राचार किया है।
शाहजहांपुर में बड़े पैमाने पर बच्चों ने परिषदीय विद्यालयों में प्रवेश लिया है। प्रवेश पाने वाले बच्चों का पहले प्रेरणा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होगा। उसके बाद डीबीटी के लिए उनका डाटा फीड किया जाएगा। वर्तमान समय में नए बच्चे शिक्षकों के लिए सिरदर्द बन गए। दरअसल, डीबीटी कार्य में पूरे जोर-शोर से लगे शिक्षकों को नए बच्चों का रजिस्ट्रेशन भी करना है, पर साइट बंद होने के चलते उनके सामने संकट खड़ा हो रहा है। करीब एक सप्ताह से साइट बंद हो गई। ऐसी स्थिति में शिक्षक साइट खुलने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ शिक्षक जोर-शोर से डीबीटी खातों की फीडिंग करने में जुटे हुए हैं।
Post a Comment