पीजीटी के सात और विषय का परिणाम जारी
पीजीटी के सात और विषय का परिणाम जारी
प्रयागराज : सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 31अक्टूबर तक एडेड माध्यमिक विद्यालयों के लिए प्रवक्ता संवर्ग की भर्ती पूरी कराने में जुटा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड टुकड़े-टुकड़े में परिणाम घोषित करने पर विवश हो गया है। स्थिति यह हो गई है कि आधी रात के बाद परिणाम घोषित किए जा रहे हैं। बुधवार को दस विषयों का अंतिम परिणाम रात एक बजे के करीब वेबसाइट पर जारी किया गया। अब गुरुवार को सात और विषयों का परिणाम रात साढ़े दस बजे के लगभग जारी किया गया, जिसमें 966 अभ्यर्थी प्रवक्ता पद पर चयनित हुए हैं। गुरुवार रात जिन सात विषयों का परिणाम जारी किया गया, उनमें रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, भूगोल, कृषि, शिक्षा शास्त्र, संस्कृत और वाणिज्य विषय शामिल हैं। परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर के मुताबिक इन विषयों के घोषित पैनल में जिनके नाम के आगे अनारक्षित या आरक्षित श्रेणी अंकित नहीं है, वे चयनित की श्रेणी में नहीं हैं। इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के जो अभ्यर्थी मेरिट के आधार पर सामान्य श्रेणी में चयनित हैं, उन्हें 30 अक्टूबर को शाम पांच बजे तक सामान्य श्रेणी की अधिमानता का आनलाइन विकल्प प्रस्तुत करने के लिए समय दिया गया है। इसका लिंक चयन बोर्ड की वेबसाइट पर है।
Post a Comment