समस्याओं का नहीं हुआ निराकरण तो होगा आंदोलन : शिक्षक संघ
समस्याओं का नहीं हुआ निराकरण तो होगा आंदोलन : शिक्षक संघ
झांसी । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष संजीव तिवारी एवं जिला मंत्री नितिन चौरसिया के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं वित्त एवं लेखाधिकारी से मिला। इस दौरान कार्यालय पद्धति में सुधार करने, शिक्षक समस्याओं के निराकरण करने एवं सिटीजन चार्टर का पालन करने हेतु वार्ता कर ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में प्रान नंबर आवंटन कार्य में तेजी लाने, शिक्षकों के भुगतान देयकों में अनियमितता, अनावश्यक देरी एवं अवकाश स्वीति में मनमानी से अध्यापक शोषित एवं परेशान है, उक्त समस्याओं के निराकरण ना होने की दशा में संगठन द्वारा आंदोलन करने की चेतावनी दी गई । प्रतिनिधि मंडल के साथ संजीव रावत जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दीपक बिरथरे जिला संयुक्त मंत्री, हेमंत खरे जिला कोषाध्यक्ष, भूपेन्द्र व्यास, पंकज तिवारी, सुभाष त्रिपाठी, राहुल त्यागी, ड.धर्मेन्द्र दुबे, छवि वर्मा, अभिषेक खरे, प्रदीप चौरसिया, मनोज यादव, ड. मनोज सोनी, मुरारी कुशवाहा, उत्तम सिंह धाकड़, शैलेन्द्र कुमार शर्मा, जितेन्द्र पटेल, | रामकिशोर यादव, आकाश अग्रवाल, प्रदीप दांगी, बृजेश बंथरिया, मृत्युंजय चतुर्वेदी, हेमंत | व्यास, राजकुमार, मनोज तिवारी, नरेंद्र पंथी, पंकज रायकवार, मनोज सोनी, दयाराम वर्मा | सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी अभिषेक खरे ने दी।
Post a Comment