नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में पढ़ाई के साथ कमाई भी होगी: धर्मेंद्र प्रधान
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में पढ़ाई के साथ कमाई भी होगी: धर्मेंद्र प्रधान
रामपुर : केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धमर्ेंद्र प्रधान ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से पढ़ाई के साथ कमाई भी होगी। कक्षा छह से 12 तक गणित, अंग्रेजी, हिंदी, भूगोल, विज्ञान, नागरिक शास्त्र के साथ ही व्यवसायिक शिक्षा भी दी जाएगी। इसके जरिये छात्र कमाई भी कर सकेंगे। उन्होंने यह बात रामपुर में हुनर हाट के शुभारंभ समारोह में कही। 16 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच चलने वाली हुनर हाट में देशभर के 700 दस्तकारों का हुनर देखने को मिलेगा। समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के अल्पसंख्यकों की स्थिति जानने के लिए सच्चर कमेटी का गठन किया गया था, जिसकी रिपोर्ट में उनकी हालत खराब पाई गई।
इसके लिए वे लोग जिम्मेदार हैं, जिन्होंने पहले शासन किया। भाजपा सरकार ने तो अल्पसंख्यकों की बेहतरी के लिए बहुत कुछ किया है। हुनर हाट के जरिये तमाम हुनरमंदो को रोजगार के अवसर मुहैया कराए जा रहे हैं। उच्जवला योजना के तहत देशभर में आठ करोड़ से ज्यादा लोगों को गैस कनेक्शन दिए गए हैं। अकेले उत्तर प्रदेश में ही दो करोड़ से ज्यादा लोगों को लाभान्वित किया गया। इनमें 40 फीसदी अनुसूचित जाति के लोग हैं, जबकि 30 से 35 फीसद अल्पसंख्यक हैं। भाजपा सरकार ने बिना किसी भेदभाव के हर गरीब और कमजोर इंसान का भला किया है।
Post a Comment