प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों के अवशेष वेतन की उठाई मांग
प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों के अवशेष वेतन की उठाई मांग
फतेहपुर। प्राथमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट ने अवशेष वेतन की मांग उठाई है। सोमवार को शिक्षकों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्री ज्ञापन डीएम अपूर्वा दुबे को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि 15000, 16464, 12460, 69000 भर्ती में नियुक्त शिक्षकों का सालों से अवशेष वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है। आदेश जारी कर तत्काल बकाए का भुगतान कराया जाए।
नए शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेखों का ऑनलाइन सत्यापन कराकर वेतन भुगतान किया जाए। इसके साथ ही शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों को कैशलेश चिकित्सा सुविधा प्रदान करने, मृतक आश्रितों को तत्काल योग्यता के अनुसार नियुक्ति दी जाए।
इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष विनोद सिंह, मंत्री मानसिंह यादव, नवनीत कुमार मिश्र, नितिश त्रिपाठी, इंद्रसेन यादव, गणेश शंकर पांडेय, रामदत्त शुक्ला, संतोष पटेल, राजीव उमराव, गौरव सैनी, राजीव कुमार, हेमंत यादव, विनय कुमार, मो. अशरफ और चंद्रकुमार सैनी आदि रहे।
Post a Comment