नामावलियों के विशेष संक्षित पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता पंजीकरण के लिए हर स्कूल में बनेगी हेल्प डेस्क
नामावलियों के विशेष संक्षित पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता पंजीकरण के लिए हर स्कूल में बनेगी हेल्प डेस्क
ज्ञानपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षित पुनरीक्षण को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट में बैठक की गई। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी स्कूलों में मतदाता पंजीकरण के लिए हेल्प डेस्क बनाया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी ने संबंधितों के निर्देश भी दिया।
डीएम ने कहा कि समस्त राजकीय / सहायता प्राप्त / निजी स्नातक एवं परास्नातक शिक्षण संस्थाओं में मतदाता पंजीकरण के लिए एक कोआर्डिनेटर एवं हेल्पडेस्क की स्थापना करायी जाए। प्रत्येक कक्षा में इसकी घोषण भी करा दी जाए। प्रत्येक कक्षा के लिये फार्म भरने के लिए एक तिथि व समय निर्धारित कर दिया जाएगा, ताकि पात्र छात्र सुविधाजनक ढंग से फार्म भर सकें।
Post a Comment