समग्र शिक्षा अभियान के तहत परिषदीय स्कूलों में बनेंगे अतिरिक्त कक्ष
समग्र शिक्षा अभियान के तहत परिषदीय स्कूलों में बनेंगे अतिरिक्त कक्ष
बांदा। समग्र शिक्षा अभियान के तहत चित्रकूटधाम मंडल के परिषदीय स्कूलों में 56 अतिरिक्त कक्ष का निर्माण किया जाएगा। इनमें कक्षाएं संचालित होंगी सबसे ज्यादा 32 अतिरिक्त कक्ष बांदा में बनने हैं। 196 स्कूलों में विद्युतीकरण और 12 दिव्यांग शौचालयों का निर्माण कराने की शासन ने स्वीकृति दी है। चित्रकूट में 109 विद्यालयों में विद्युतीकरण होना है। बांदा में एक भी दिव्यांग शौचालय नहीं बनने हैं। सिर्फ चित्रकूट व महोबा में क्रमशः 8 व 4 दिव्यांग शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
महानिदेशक (स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक लखनऊ) की ओर से जारी आदेश में चित्रकूटधाम मंडल के चारों जिलों के 5697 परिषदीय स्कूलों में वर्ष 2021-22 में स्वीकृत निर्माण कार्यों में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष, जीर्ण-शीर्ण विद्यालयों के पुनर्निर्माण, पेयजल, विद्युतीकरण, दिव्यांग शौचालय व सोलर पैनल निर्माण का जिलावार लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए जिलावार बजट आवंटन किया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी।
Post a Comment