Header Ads

बच्चों के टीकाकरण पर फैसला जल्द

 बच्चों के टीकाकरण पर फैसला जल्द

 सरकार वैज्ञानिक आधार और टीके की आपूर्ति की स्थिति पर कोरोना वायरस के खिलाफ बच्चों और किशोरों के टीकाकरण पर जल्द फैसला लेगी। कोरोना टास्क फोर्स के प्रमुख वीके पाल ने रविवार को यह बात कही।


उन्होंने आगाह किया कि भले ही संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं, यह कहना अभी उचित नहीं होगा कि मुश्किल समय गुजर गया है क्योंकि कई देशों में दो से ज्यादा लहरें आ चुकी हैं। पाल ने कहा कि कई देशों में बच्चों और किशोरों का टीकाकरण हो रहा है। हम भी वैज्ञानिक आधार और बच्चों की वैक्सीन की आपूर्ति की स्थिति को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण का फैसला लेंगे। पाल के अनुसार, कोवैक्सिन वयस्क टीकाकरण कार्यRम का हिस्सा है और आवश्यकताओं की समग्रता में बच्चों के लिए टीके का प्रावधान कैसे किया जाए, इसकी भी जांच की जानी है। बच्चों और किशोरों पर निर्णय टीके की आपूर्ति और संभावित योग्यता पर लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं