Header Ads

वित्तविहीन शिक्षकों ने मुख्यमंत्री से की मानदेय दिलाने की मांग

 वित्तविहीन शिक्षकों ने मुख्यमंत्री से की मानदेय दिलाने की मांग

बबराला। नगर में वित्तविहीन शिक्षकों की बैठक में मुख्यमंत्री से मानदेय दिए जाने की मांग की गई। शिक्षकों ने कहा कि सरकार सभी का मानदेय बढ़ा रही है, लेकिन वित्तविहीन शिक्षकों के बारे में कुछ नहीं सोच रही। वित्तविहीन शिक्षकों का मानदेय तीस हजार रुपये निर्धारित किया जाए।शिक्षकों ने मुख्यमंत्री से मांग की कि प्रदेश सरकार वित्तविहीन

शिक्षकों को सरकारी शिक्षकों के मुकाबले कम से कम आधा मानदेय अवश्य दिया जाए। वित्तविहीन शिक्षकों में अधिकतर बीएड डिग्रीधारी है। उनका विद्यालयों में शोषण हो रहा है, लेकिन उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है। इस अवसर पर संजय शर्मा, भगवती प्रसाद, एके शर्मा, चित्रा शर्मा, नेत्रपाल, चंद्रपाल, सुरेश कुमार उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं