Header Ads

शिक्षक पर अक्सर विद्यालय से अनुपस्थित रहने का आरोप, अभिभावकों ने बीएसए को भेजा ऑनलाइन शिकायती पत्र

 शिक्षक पर अक्सर विद्यालय से अनुपस्थित रहने का आरोप, अभिभावकों ने बीएसए को भेजा ऑनलाइन शिकायती पत्र

धनघटा। विकास खंड पौली के चकिया में स्थित कंपोजिट विद्यालय पर तैनात प्रधानाध्यापक की मनमानी शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर भारी पड़ रही है। वर्षों से इस विद्यालय में कार्यरत शिक्षक के प्रति अभिभावकों में रोष बढ़ता जा रहा है। अभिभावकों का कहना है कि शिक्षक को यहां से हटाए जाने की मांग को लेकर कई बार शिकायती पत्र शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिया जा चुका है, लेकिन अधिकारी लीपापोती करके मामले को दबा दे रहे हैं।




अभिभावक मुन्ना प्रसाद, रणविजय, योगेंद्र, अजीज, रंजीत, घनश्याम आदि का आरोप है कि प्रधानाध्यापक राजेश प्रसाद इस विद्यालय पर कई वर्षों से कार्यरत हैं। उनके द्वारा पिछले वर्ष विद्यालय के विकास के लिए आए धन का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग किया गया।



इसकी शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारियों को ग्राम प्रधान की ओर से की गई थी। जांच में प्रधानाध्यापक दोषी पाए गए थे, लेकिन अभी तक उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई। अभिभावकों का आरोप है कि गत नौ अक्तूबर से 18 अक्तूबर तक प्रधानाध्यापक राजेश प्रसाद विद्यालय से लापता थे। इसके कारण विद्यालय की पढ़ाई बाधित थी।

कोई टिप्पणी नहीं