डेढ़ सौ राजकीय शिक्षिकाओं की पदस्थापना कर दीवाली का तोहफा
डेढ़ सौ राजकीय शिक्षिकाओं की पदस्थापना कर दीवाली का तोहफा
प्रयागराज: माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने प्रवक्ता पद पर पदोन्नति पाई करीब डेढ़ सौ राजकीय शिक्षिकाओं की पदस्थापना कर दीवाली का तोहफा दिया है। विभागीय पदोन्नति (डीपीसी) मिलने के बाद भी आठ माह से पदस्थापन लटका हुआ था। शुक्रवार को अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) डा. अंजना गोयल ने आदेश जारी किया। डीपीसी होने के बावजूद पदोन्नति न किए जाने का मामला पिछले दिनों राजकीय माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रांतीय अध्यक्ष छाया शुक्ला और महामंत्री रामेश्वर प्रसाद पाण्डेय ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पाण्डेय के समक्ष भी उठाया था। पिछले दिनों 794 सहायक अध्यापकों की डीपीसी बैठक में हिस्सा लेने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग आए माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने पदोन्नति पाई इन 150 महिला अध्यापकों की प्रवक्ता पद पर पदस्थापना को लेकर निदेशालय में वार्ता की थी। शुक्रवार को अपर निदेशक ने रिक्त पदों के सापेक्ष पदस्थापना आदेश जारी कर दिया। इसमें अधिकांश शिक्षिकाओं की पदस्थापना तैनाती वाले जिले में ही की गई है, हालांकि विद्यालय बदल गए हैं। प्रवक्ता पद पर पदस्थापना पाईं शिक्षिकाएं अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान, उर्दू, जीव विज्ञान, भूगोल, गणित विषय की है। अपर निदेशक ने पदोन्नति प्राप्त शिक्षिकाओं को निर्देशित किया है कि वह अपने वर्तमान पद के प्रभार से अवमुक्त होकर पदोन्नत पद पर अविलंब प्रभार ग्रहण करें। इसके अलावा पदोन्नति स्वीकार न करने की दशा में अपनी असहमति की सूचना मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक के माध्यम से उपलब्ध कराएं। साथ ही इसकी एक प्रति डाक के माध्यम से 15 दिन के भीतर शिक्षा निदेशालय प्रयागराज के शिक्षा नियुक्ति (2) अनुभाग को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
Post a Comment