कक्षा एक से तीन तक के छात्र-छात्राओं को तकनीकि शिक्षा का ज्ञान देने के लिए शिक्षकों को किया जा रहा प्रशिक्षित'
कक्षा एक से तीन तक के छात्र-छात्राओं को तकनीकि शिक्षा का ज्ञान देने के लिए शिक्षकों को किया जा रहा प्रशिक्षित'
मैनपुरी। कक्षा एक से तीन तक के छात्र-छात्राओं को तकनीकि शिक्षा का ज्ञान देने के लिए शिक्षकों का प्रशिक्षण जिले के बीआरसी केंद्रों पर जारी है। मंगलवार को चार बीआरसी केंद्रों पर दो-दो बैच का प्रशिक्षण समाप्त हो गया। प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक शिक्षिकाओं को अधिकारियों ने प्रमाणपत्र वितरित किए। वहीं चार अन्य ब्लाकों में प्रशिक्षण शुरू हुआ। बीएसए कमल सिंह ने नगला जुला पहुंचकर प्रशिक्षण का निरीक्षण किया।
जनपद के चार ब्लॉकों घिरोर, किशनी, जागीर और करहल में दो दिवसीय स्कूल रेडिनेस प्रशिक्षण के दो-दो बैचों का मंगलवार को समापन हो गया। दो दिवसीय प्रशिक्षण में प्रत्येक केंद्र पर दो-दो बैच बनाकर 80-80 अध्यापकों को प्रशिक्षित किया गया। घिरोर किशनी, जागीर और करहल में दो दिवसीय प्रशिक्षण के समापन पर खंड शिक्षाधिकारियों ने प्रमाणपत्र वितरित किए। मंगलवार को मैनपुरी, सुल्तानगंज, बरनाहल, और बेवर में भी दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुरू हो गया। प्रशिक्षण का संचालन ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त संकुल शिक्षक साथियों द्वारा किया गया। प्रशिक्षण सत्र में सभी प्रतिभागियों द्वारा रुचिपूर्वक सक्रियता से प्रतिभाग किया गया। बीआरसी नगला जुला पर मंगलवार को बीएसए कमल सिंह ने पहुंचकर प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला समन्वयक प्रशिक्षण धीरेंद्र सिंह चौहान, सुखेंद्र प्रताप सिंह का सहयोग रहा।
Post a Comment