मिड-डे मील योजना के अंतर्गत कई परिषदीय विद्यालयों में नहीं बांटा जा रहा दूध
मिड-डे मील योजना के अंतर्गत कई परिषदीय विद्यालयों में नहीं बांटा जा रहा दूध
मऊ। जिले के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों की सेहत सुधारने का दावा फेल होता नजर आ रहा है। सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को बुधवार के दिन मिड-डे-मील में तहरी के साथ प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को 150 एमएल तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को 200 एमएल उबला दूध वितरित किया जाना है। लेकिन कई विद्यालयों में दूध का वितरण नहीं हुआ। किन्हीं स्कूलों में दूध का वितरण हुआ तो गुणवत्ता नहीं मिली। बच्चे नाक भौंह सिकोड़ते नजर आए। प्रधानाध्यापक अच्छा दूध न मिलने का रोना रोकर मामले से पल्ला झाड़ ले रहे थे।
जिले में एमडीएम योजना के दायरे में 1465 विद्यालयों में लगभग 2.27 लाख बच्चे आते हैं। बच्चों की सेहत सुधारने के लिए प्रत्येक बुधवार को मिड-डे-मील में तहरी के साथ प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को 150 एमएल तथा 200 एमएल दूध वितरित किया जाना है। हालत यह है कि कई विद्यालयों में बच्चों को दूध पिलाने की फर्ज अदायगी की जा रही है। इन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों पर न तो विभाग और न ही प्रशासन ध्यान दे रहा है।
Post a Comment