Header Ads

बच्चों को समझाया हाथ की सफाई का महत्व, अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई पखवारे के तहत हुआ कार्यक्रम

 बच्चों को समझाया हाथ की सफाई का महत्व, अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई पखवारे के तहत हुआ कार्यक्रम

ज्ञानपुर। अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई पखवारे के तहत शनिवार को जिले के कई प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों को साफ-सफाई के महत्व को समझाया गया। कंपोजिट विद्यालय चितईपुर में भी बच्चों को हैंडवाश की जानकारी प्रदान की गई।


इस दौरान अरविंद कुमार पाल, सियाराम पाल, सुधा, अंजलि जायसवाल, नम्रता बरनवाल, अनू सिंह, माला कुमारी, राजेश्वर प्रसाद मौर्य, लालचंद आदि उपस्थित रहे। पूर्व माध्यमिक विद्यालय ज्ञानपुर में बीईओ रवींद्र शुक्ला ने बच्चों को हैंडवाश के सभी चरणों की जानकारी दी। बताया कि हाथ के स्वच्छ न रहने पर कुछ भी खाने से गंदगी पेट में चली जाती है। इसके चलते हम तरह-तरह की बीमारी की चपेट में आ जाते हैं। इस मौके पर अखिलेश यादव, सतगुरु प्यारी श्रीवास्तव, शिवम श्रीवास्तव, अंजू देवी, ज्योत्सना यादव आदि रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं