औचक निरीक्षण के दौरान बीएसए को दो शिक्षक व दो शिक्षामित्र मिले अनुपस्थित, स्पष्टीकरण तलब
औचक निरीक्षण के दौरान बीएसए को दो शिक्षक व दो शिक्षामित्र मिले अनुपस्थित, स्पष्टीकरण तलब
मैनपुरी। बीएसए कमल सिंह ने किशनी और करहल क्षेत्र के चार स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तीन स्कूलों में दो शिक्षक और दो शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले।बीएसए ने सभी से स्पष्टीकरण मांगा है।
बीएसए कमल सिंह शुक्रवार को किशनी विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर पहुंचे यहां इंचार्ज प्रधानध्यापक बीएसए के पहुंचने के बाद स्कूल पहुंचे। यहां से बीएसए प्राथमिक विद्यालय बल्लमपुर पहुंचे यहां इंचार्ज प्रधानाध्यापक नितिन शुक्ला हस्ताक्षर कर गायब थे। यहां तैनात शिक्षा मित्र जितेंद्र कुमार भी अनुपस्थित थे। प्राथमिक विद्यालय रूपपुर के निरीक्षण के दौरान बीएसए को शिक्षामित्र मालती देवी अनुपस्थित मिलीं। बीएसए ने अनुपस्थित शिक्षकों और शिक्षामित्रों से स्पष्टीकरण मांगा है। उचित स्पष्टीकरण न मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।
Post a Comment