सपा की सरकार बनाने में शिक्षकों की भूमिका अहम : डा. एसपी सिंह
सपा की सरकार बनाने में शिक्षकों की भूमिका अहम : डा. एसपी सिंह
प्रतापगढ़। सपा कार्यालय पर रविवार को बूथवार शिक्षकों की भूमिका संवाद से समाधान की ओर कार्यक्रम में पार्टी के शिक्षक सभा के प्रदेश महासचिव डा. एसपी सिंह पटेल पहुंचे। शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष कमरुल हसन की के साथ पार्टी कार्यकताओं ने उनका स्वागत किया।
कार्यकताओं को सम्बोधित करते हुए डा. एसपी सिंह पटेल ने कहा कि सरकार बनाने में शिक्षकों की सबसे अहम भूमिका होती है। शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो भी पिएगा वही दहाड़ेगा और वर्तमान सरकार में जितना शिक्षकों को अपमानित करने का काम किया गया उतना किसी भी
सरकार में नहीं हुआ। शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष कमरुल हसन और जिला महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी ने कहा कि जिस तरह से शिक्षकों को लखनऊ में लाठी-डंडे के दम पर धरने पर नहीं बैठने दिया जा रहा है और उनकी बात नहीं सुनी जा रही उसका जवाब 2022 में सपा सरकार बना कर देंगे। युवजन सभा के जिलाध्यक्ष संजीव पटेल ने दो नए
सचिव मुफीज अहमद और फरीद अहमद को नियुक्त किया। पूर्व विधायक नागेन्द्र सिंह मुन्ना यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी शहजादा कलीम पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुषमा पाल, शहरे ए आलम शिबू, अश्वनी सोनी वासिक खान, इरशाद सिद्दीकी, राजीव यादव सोखा, कामता पटेल, इरफान खान, मौलाना सलमान, गुलफाम खान, जगदीश मौर्य मुन्ना सिंह यादव, अमरीश यादव जावेद भाई, प्रदीप यादव, मनीष पाल, राजू यादव जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी, विधानसभा अध्यक्ष सदर डॉ. राम बहादुर पटेल पारसनाथ यादव राघव राम यादव, राजकुमार यादव, ओपी यादव, विजय यादव, के. के. यादव जी,राज लाल यादव साकिर भाई, वकार अहमद आदि मौजूद रहे।
Post a Comment