Header Ads

औचक निरीक्षण के दौरान स्कूल परिसर में गंदगी देख भड़की बीएसए, शिक्षकों को दी हिदायत

 औचक निरीक्षण के दौरान स्कूल परिसर में गंदगी देख भड़की बीएसए, शिक्षकों को दी हिदायत

हापुड़:- बीएसए अर्चना गुप्ता ने सोमवार दोपहर क्षेत्र के तीन परिषदीय सरकारी स्कूलों में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वह एक स्कूल के परिसर में गंदगी देखकर भड़क गई। उन्होंने तुरंत स्कूल प्रधानाध्यापक को सफाई कराने के निर्देश दिए। वहीं एक स्कूल में निरीक्षण के दौरान शिक्षामित्र गैरहाजिर मिली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बीएसए अर्चना गुप्ता सोमवार दोपहर गांव वीरसिंहपुर कंपोजिट विद्यालय में पहुंचे। यहां स्कूल परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था सही नहीं मिली। जिस पर उन्होंने तुरंत स्कूल प्रधानाध्यापक को सफाई कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा दत्तियाना प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र सविता शर्मा गैरहाजिर मिलीं। राजनगर सिखैड़ा कंपोजिट स्कूल का भी बीएसए ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ सफाई की व्यवस्था बेहतर रखने, बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने समेत अन्य निर्देश जारी किए।



बीएसए अर्चना गुप्ता ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान एक स्कूल में गंदगी मिली है। जिस पर उन्होंने स्कूल प्रधानाध्यापक को सफाई कराने के निर्देश दिए हैं। एक शिक्षामित्र स्कूल में निरीक्षण के दौरान गैरहाजिर मिली है जिसे नोटिस जारी किया जा रहा है। भविष्य में भी स्कूलों के औचक निरीक्षण जारी रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं