परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले नेत्रहीन छात्रों का जीवन बदलेंगे स्पेशल टैबलेट
परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले नेत्रहीन छात्रों का जीवन बदलेंगे स्पेशल टैबलेट
बेसिक स्कूलों में पढ़ रहे नेत्रहीन छात्रों के जीवन में स्पेशल टेबलेट बड़ा बदलाव लाने जा रहे हैं। पूर्ण दृष्टि दिव्यांग छात्र-छात्राओं को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए विभाग इन टेबलेट का वितरण करेगा ऑटो बिल्ड ऑडियो सिस्टम के जरिए नेत्रहीन छात्र आसानी से पढ़ाई कर सकेंगे। इससे उन्हें करियर बनाने में भी आसानी होगी।
यूनिसेफ के सहयोग से प्रदेश सरकार दिव्यांग छात्र-छात्राओं को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए लगातार अभियान चला रही है। अब नेत्रहीन छात्र-छात्राओं को ऐसे टेबलेट देने की योजना पर तेजी से काम हो रहा है, जो उनकी पढ़ाई को सुगम बनाएंगे। इन टेबलेट में ऑटो बिल्ड ऑडियो सिस्टम रहेगा। ऑडियो के माध्यम से बच्चे टेबलेट पर शैक्षिक सामग्री को सुन सकेंगे। यह मूल रूप से गणित और भाषा की दक्षताओं पर आधारित है। यह टेबलेट बच्चों को स्थायी रूप से दिए जाएंगे। उनमें इस प्रकार की तकनीक विकसित की जाएगी कि छात्र अपनी कक्षा और विषय अनुसार ऑडियो को स्वयं से संचालित कर सुन सकेंगे।
Post a Comment