Header Ads

बच्चों और अभिभावकों को बीमारियों के प्रति जागरूक करेंगे शिक्षक

 बच्चों और अभिभावकों को बीमारियों के प्रति जागरूक करेंगे शिक्षक

बावन । अक्टूबर-नवंबर में प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान को लेकर बुधवार को वर्चुअल बैठक की गई। इसमें प्रधानाध्यापकों व नोडल शिक्षकों को अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बीईओ इंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सभी विद्यालयों में नोडल शिक्षक बच्चों को कोरोना संक्रमण, संचारी रोग व डेंगू बुखार के बारे में जागरूक करेंगे।

प्रबंध समिति व माता समूह की बैठक कर अभिभावकों को बीमारियों से सचेत रहने के लिए जागरूक किया जाएगा। अभिषेक गुप्ता ने दिमागी बुखार के लक्षण, उसके इलाज व सावधानी के बारे में बताया। कहा कि दिमागी बुखार घातक बीमारी है, इससे ग्रसित व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है। सभी शिक्षक ग्रामीणों को जागरूक करें कि कहीं भी पानी जमा न रहने दें। लगातार बुखार आने पर चिकित्सक से सलाह लें। इस दौरान अभिषेक गुप्ता, अनुज व नंदकिशोर आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं