सरकारी स्कूलों में अब दाखिले के लिए लग रही लाइन: डॉ दिनेश शर्मा
सरकारी स्कूलों में अब दाखिले के लिए लग रही लाइन: डॉ दिनेश शर्मा
उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा है कि सरकारी स्कूलों में अब दाखिले के लिए लाइन लगानी पड़ती है। हमने जब 2017 में सत्ता संभाली थी तब हम शिक्षा के क्षेत्र में ग्रेड सी में आते थे, अब हम ग्रेड ए में शामिल हो चुके हैं। नकल के लिए जाना जाने वाला यूपी बोर्ड अब नकलविहीन परीक्षा के लिए जाना जाता है।
उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने शुक्रवार को लोकभवन में आयोजित शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार व मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए सामाजिक संगठनों के योगदान से संचालित योजनाओं की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने प्रतीक स्वरूप कुछ बच्चों को टैबलेट व स्टडी टेबल का वितरण भी किया। उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि पहले 14000 परीक्षा केंद्र थे लेकिन हमने ऑनलाइन तरीके से परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण करते हुए आठ हजार परीक्षा केन्द्र बनाए
इन योजनाओं की शुरुआत
• जयपुरिया संस्थान सामर्थ्य टीचर्स ट्रेनिंग (स्टार) के माध्यम से 1000 शिक्षकों को ट्रेनिंग देने संबंधी करार
• आईसीएस-लखनऊ द्वारा 2500 शिक्षकों को कॅरिअर कॉउंसिलिंग के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।
एचडीएफसी बैंक की तरफ से 30 स्कूलों में स्मार्ट क्लास लगेगी
• यूपी डेस्को की तरफ से कंप्यूटर विषय में सर्वाधिक अंक पाने वाले 192 विद्यार्थियों को टैबलेट दिए गए
Post a Comment