स्कूलों की बदहाली की खबर मीडिया में आने पर डीएम ने किया स्कूलों का निरीक्षण, जांची व्यवस्था
स्कूलों की बदहाली की खबर मीडिया में आने पर डीएम ने किया स्कूलों का निरीक्षण, जांची व्यवस्था
बड़ौत। अमर उजाला में स्कूलों की बदहाली की खबर प्रकाशित होते ही प्रशासनिक अफसरों में हड़कंप मच गया। शनिवार को डीएम राजकमल यादव ने प्राथमिक विद्यालय पट्टी चौधरान व बेसिक प्राथमिक विद्यालय बाल विद्या मंदिर का निरीक्षण किया। डीएम स्कूलों में पानी व शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त न मिलने पर दंग रह गए। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई और बीएसए को फोन पर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
अमर उजाला ने शनिवार के अंक में जनपद के स्कूलों में फैली अव्यवस्था पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होते ही प्रशासनिक अफसरों में हड़कंप मच गया। शनिवार को डीएम राजकमल यादव प्राथमिक विद्यालय पट्टी चौधरान व बेसिक प्राथमिक विद्यालय बाल विद्या मंदिर में निरीक्षण करने पहुंचे तो अध्यापकों में हड़कंप मच गया। डीएम को न तो बच्चों के बैठने के लिए यहां पर फर्नीचर मिला और न ही पेयजल और शौचालय की व्यवस्था बच्चे टाट पट्टी पर बैठकर पढ़ने को मजबूर दिखाई दिए।
Post a Comment