बेसिक स्कूल बताएंगे जरूरतें आमजन करेंगे सहयोग
बेसिक स्कूल बताएंगे जरूरतें आमजन करेंगे सहयोग
गोरखपुर : परिषदीय स्कूलों में शिक्षा के साथ-साथ अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए विद्यांजलि योजना के तहत अब आमजन भी सहयोग कर सकेंगे। शासन ने इस योजना के जरिये शैक्षिक गुणवत्ता पर जोर देते हुए बच्चों को मदद करने का अवसर प्रदान किया है। योजना में बच्चों को पढ़ाने-लिखाने से लेकर उनके खाने-पीने से जुड़ी सुविधाओं को जुटाने व स्कूल के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने में मदद की जा सकेगी। शिक्षा निदेशक बेसिक ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।
ये कर सकेंगे सहयोग: बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए लोगों को स्कूलों से काफी अपेक्षा रहती है। तमाम ऐसे लोग हैं जिनका स्कूल से जुड़ाव रहता है। ऐसे में वह चाहे तो इस योजना के तहत अपने स्तर से स्कूल का सहयोग कर सकते हैं। इनमें गांव व शहर के प्रतिष्ठित व्यक्ति, व्यापारी, पत्रकार, अधिवक्ता, पूर्व छात्र, सेवानिवृत्त शिक्षक, वैज्ञानिक, बैंक कर्मी, सेना व अर्धसैनिक बलों से जुड़े लोग या सामान्य व्यक्ति। राजनीतिक व्यक्ति भी स्कूलों की जरूरतों को पूरा कर खुद से शैक्षिक विकास से जोड़ सकेंगे। बीएसए रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विद्यांजलि योजना के तहत नौकरीपेशा व आमजन इसमें सहयोग कर सकते हैं। यह योजना स्कूलों के विकास व बच्चों के शैक्षिक स्तर के सुधार में मील का पत्थर साबित होगी।
Post a Comment