यूटा प्रदेश अध्यक्ष की बर्खास्तगी का पत्र वायरल, फर्जी बताया
यूटा प्रदेश अध्यक्ष की बर्खास्तगी का पत्र वायरल, फर्जी बताया
आगरा। बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत और यूटा के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर की बर्खास्तगी को लेकर सोशल मीडिया पर पत्र जारी किया गया था। इसके साथ ही आरोप लगाए गये थे कि प्रधामाध्यापिका की शिकायत पर अवैध वसूली को लेकर उन्हें बर्खास्त किया गया है।
बर्खास्तगी को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार ने जानकारी दी। बर्खास्तगी से संबंधित उनको कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक पत्र प्रभारी बीएसए ब्रजराज़ सिंह ने 17 सितंबर को जारी किया था । इसके बाद पदभार ग्रहण करने के पश्चात उक्त पत्र से संबंधित अभिलेख एवं पत्रावली खंड शिक्षाधिकारी से ब्रजराज सिंह से मांगी गई। लेकिन उन्होंने इससे संबंधित किसी भी प्रकार के दस्तावेज नहीं उपलब्ध कराए।
Post a Comment