केंद्रों पर नष्ट होंगे पीसीएस के बचे प्रश्न-पत्र
केंद्रों पर नष्ट होंगे पीसीएस के बचे प्रश्न-पत्र
सहारनपुर : सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2021 रविवार को महानगर के 29 केंद्रों पर होगी। परीक्षा के बाद बचे हुए प्रश्न-पत्र संबंधित केंद्रों पर जलाकर नष्ट किए जाएंगे। परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए आयोग ने पहली बार ऐसी व्यवस्था की है।
दो पालियों में होने वाली पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए 13631 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। आयोग द्वारा पर्यवेक्षक, अतिरिक्त पर्यवेक्षक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सहायक पर्यवेक्षक, निरीक्षण पर्यवेक्षक, परीक्षा सहायक एवं नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। प्रदेश के 31 जिलों में होने वाली परीक्षा से पूर्व कक्षों की सफाई और उनमें पर्याप्त बिजली व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
Post a Comment