एबीएसए के निरीक्षण में दो अध्यापिकाएं मिलीं गैरहाजिर, हुई यह कार्यवाही
एबीएसए के निरीक्षण में दो अध्यापिकाएं मिलीं गैरहाजिर, हुई यह कार्यवाही
मुजफ्फरनगर, पुरकाजी। फलौदा और ताजपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों का बुधवार को एबीएसए ने निरीक्षण किया। इस दौरान दो अध्यापिकाएं ड्यूटी से गैरहाजिर मिलीं, जिनका वेतन काटने की संस्तुति उन्होंने बीएसए से की है।
पुरकाजी विकास खंड के परिषदीय विद्यालयों का खंड शिक्षा अधिकारी पवन कुमार भाटी द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान फलौदा के प्राथमिक विद्यालय नंबर-एक, प्राथमिक विद्यालय ताजपुर और उच्च प्राथमिक विद्यालय ताजपुर में सभी व्यवस्थाएं सही मिलीं। वहीं, फलौदा के प्राथमिक विद्यालय नंबर-दो में वहां तैनात सहायक अध्यापिकाएं अंजलि व पारुल अपराह्न 2:45 बजे भी ड्यूटी से अनुपस्थित पाई गईं। इस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए दोनों अध्यापिकाओं का एक-एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति बीएसए से की है।एबीएसए ने विकास खंड पुरकाजी के समस्त परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों को समय से पहले विद्यालय न छोड़ने के साथ ही समय से स्कूल आने-जाने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही विद्यालय में शिक्षण कार्य व मिड-डे मील की व्यवस्था और विद्यालय में अन्य गतिविधियों का संचालन करने के भी निर्देश दिए गए।
Post a Comment