जुलाई से महंगाई भत्ते की किस्त जारी करे केंद्र सरकार
जुलाई से महंगाई भत्ते की किस्त जारी करे केंद्र सरकार
'जुलाई से महंगाई भत्ते की किस्त जारी करे केंद्र सरकार'
लखनऊ। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर जुलाई से देय महंगाई भत्ते की किस्त जारी करने की मांग की है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ यादव ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि अक्तूबर बीत रहा है लेकिन भुगतान का आदेश नहीं जारी किया गया है। लेबर ब्यूरो के अनुसार अनुमानित तीन प्रतिशत बढ़े महंगाई भत्ते की किस्त को अविलंब जारी की जाए।
सेवानिवृत्त कर्मचारियों/ पेंशनर्स के प्रतिनिधि संगठन सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष व वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीएल कुशवाहा ने कहा कि 1 जनवरी से देय संशोधित महंगाई भत्ते के भुगतान का आदेश मार्च और 1 जुलाई से देय संशोधित महंगाई भत्ते का आदेश सितंबर में जारी होता रहा है। लेकिन सरकार ने कोई आदेश जारी नहीं किया है। पेट्रोल, डीजल, गैस की बढ़ती कीमतों से सभी आवश्यक वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में पेंशनर्स का जीवन यापन कठिन हो रहा है।
Post a Comment