कर्मचारी संगठनों से वार्ता के लिए गठित करें उच्च स्तरीय कमेटियां
कर्मचारी संगठनों से वार्ता के लिए गठित करें उच्च स्तरीय कमेटियां
लखनऊ : अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए आये दिन आंदोलन की चेतावनी देने वाले कर्मचारी संगठनों की सुध लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनसे बातचीत करने के लिए उच्च स्तरीय कमेटियां गठित करने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर कर्मचारी संगठनों से वार्ता के लिए कृषि उत्पादन आयुक्त (एपीसी) आलोक सिन्हा और अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (आइआइडीसी) संजीव मित्तल की अध्यक्षता में अलग-अलग उच्च स्तरीय कमेटियां गठित की जाएंगी। विधानसभा चुनाव की आहट तेज होते ही कर्मचारियों के संगठनों की गतिविधियां तेज हो गई हैं। वे अपनी मांगों को लेकर मुखर होने के साथ आंदोलन व धरना-प्रदर्शन की चेतावनी भी दे रहे हैं। चुनाव के मौके पर सरकार कर्मचारियों को नाराज नहीं करना चाहती है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक के दौरान कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए उन्होंने अलग-अलग उच्च स्तरीय कमेटियां गठित कर संगठनों से संवाद करने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में कार्मिक विभाग ने कृषि उत्पादन आयुक्त और अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त की अध्यक्षता में दो उच्च स्तरीय कमेटियां गठित करने की कार्यवाही शुरू कर दी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एपीसी और आइआइडीसी की अध्यक्षता में समितियां गठित करने की तैयारी
Post a Comment