Header Ads

मानदेय के लिए मांगी शिक्षकों की सूची

 मानदेय के लिए मांगी शिक्षकों की सूची


प्रयागराज। प्रदेशभर के वित्तविहीन स्कूलों के शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की सूचना मांगी गई है। अपर निदेशक माध्यमिक डॉ. महेंद्र कुमार ने 9 अक्तूबर को सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों और उप शिक्षा निदेशकों से वित्तविहीन स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के साथ ही कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों की सूचना तत्काल मांगी है। वित्तविहीन स्कूलों के शिक्षक और कर्मचारी मानदेय देने की लंबे समय से मांग कर रहे हैं। पिछली सरकार ने मानदेय के लिए 200 करोड़ रुपये बजट आवंटित किया था। लेकिन इस सरकार में कुछ नहीं मिला।

कोई टिप्पणी नहीं