पीजीटी की भर्ती दिन में साक्षात्कार और रात में परिणाम की बेबसी
पीजीटी की भर्ती दिन में साक्षात्कार और रात में परिणाम की बेबसी
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के कामकाज की दो तस्वीरें समझिए। एक, यह कि वर्ष 2013 की प्रधानाचार्य पद की भर्ती आठ साल में पूरी करना तो दूर, शुरू भी नहीं करा पाया।
दूसरी, यह कि प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) की भर्ती सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 31 अक्टूबर तक पूरी करने में नौबत यह आ गई है दिन में साक्षात्कार और रात में अंतिम परिणाम घोषित कर रहा है। शिक्षा शास्त्र और वाणिज्य विषय में यही हुआ। दिन में साक्षात्कार कराकर रात में अंतिम परिणाम जारी किया गया। अभी शनिवार को भी यही स्थिति दोहराना चयन बोर्ड की मजबूरी होगी। चयन बोर्ड ने एडेड माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) की परीक्षा क्रमश: सात-आठ और 17-18 अगस्त को कराई। टीजीटी में साक्षात्कार नहीं होना था, इसलिए बाद में हुई पीजीटी की लिखित परीक्षा का परिणाम दो हिस्सों में घोषित कर पांच अक्टूबर से साक्षात्कार शुरू करा दिया। कुल 23 विषयों में साक्षात्कार की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तय की गई। साक्षात्कार पूरे होने में चार दिन रह गए तो बोर्ड ने साक्षात्कार पूरे हो चुके विषयों के परिणाम जारी करने शुरू किए।
Post a Comment