Header Ads

शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में आरोपित प्रधानाचार्य और दो शिक्षक किए गए निलंबित

 शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में आरोपित प्रधानाचार्य और दो शिक्षक किए गए निलंबित

सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में बेटी को पास कराने के लिए पर्चा लीक कराने के आरोपित प्रधानाचार्य व उनके सहयोगी रहे दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। यह कदम एसटीएफ की गिरफ्तारी के बाद उठाया गया है।


डा. केएन काटजू इंटर कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष एसपी शर्मा की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि रविवार को जूनियर हाईस्कूल सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2021 का आयोजन किया गया था। केंद्र व्यवस्थापक के रूप में प्रधानाचार्य राम नयन द्विवेदी ड्यूटी पर थे। इस दौरान परीक्षा के प्रश्नपत्र की फोटो खींचकर बाहर भेजने में एसटीएफ ने संलिप्तता पाई। यह कार्य प्रधानाचार्य पद की गरिमा के खिलाफ होने के साथ परीक्षा की गोपनीयता भी भंग करता है। इसकी वजह से विद्यालय की सेवाओं से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। रसायन विज्ञान के प्रवक्ता आकाश खरे व सहायक अध्यापक विज्ञान डा. अशोक कुमार तिवारी को भी निलंबित कर दिया गया है। दोनों शिक्षकों पर एसटीएफ की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई है। उनपर वाट्सएप के जरिए प्रश्नपत्र भेजने का आरोप है। जिला विद्यालय निरीक्षक, वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय डीआइओएस, संयुक्त शिक्षा निदेशक मा. चतुर्थ मंडल प्रयागराज को सूचित किया है।

कोई टिप्पणी नहीं