सरकार बनी तो मेधावियों को फिर बांटेंगे लैपटाप: अखिलेश
सरकार बनी तो मेधावियों को फिर बांटेंगे लैपटाप: अखिलेश
आजमगढ़ : भाजपा के संकल्प पत्र में लिखा था कि सरकार बनने पर मेधावियों को लैपटाप के साथ डेटा भी फ्री देंगे, लेकिन साढ़े चार साल बाद भी ऐसा नहीं किया। हमारी सरकार बनी तो मेधावियों को फिर लैपटाप बांटेंगे। ये बातें पूर्व मुख्यमंत्री सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को आजमगढ़ के सेहदा स्थित श्री दुर्गाजी इंटर कालेज में कहीं। उन्होंने मेधावियों के सम्मान समारोह में 130 विद्यार्थियों को लैपटाप भी भेंट किए।
अखिलेश ने भाजपा की चुटकी ली, कहा कि सुना हूं कि योगी सरकार टैबलेट बांटने जा रही है। मैं पूछना चाहता हूं कि साढ़े चार साल में आपने कितने टैबलेट बच्चों को बांटे। नई पीढ़ी नए तरीके से पढ़ाई करना चाहती है। कोरोना काल में सपा सरकार में दिया गया लैपटाप ही विद्यार्थियों के काम आया। कहा कि हमारी सरकार में गांव में इलाज उपलब्ध कराने के लिए 102 और 108 नंबर की एंबुलेंस चलाई गई। डायल 100 पर पुलिस की व्यवस्था की, भाजपा सरकार ने नंबर बदलकर उसे 112 कर दिया।
छात्र को लैपटाप देते सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व अन्य ’ जागरण
Post a Comment