वीडीओ भर्ती में पूर्व सैनिकों की नियुक्ति पर जानकारी तलब
वीडीओ भर्ती में पूर्व सैनिकों की नियुक्ति पर जानकारी तलब
प्रयागराज : इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) भर्ती 2016 में खाली पदों को भरने की मांग में दाखिल याचिका पर राज्य सरकार से जानकारी मांगी है। कोर्ट ने स्पष्ट तौर पर यह बताने के लिए कहा है कि क्या पूर्व सैनिकों का चयन किया गया है? यदि हां तो क्या दस्तावेज सत्यापन के बाद चयन हुआ है अथवा दस्तावेज सत्यापन
किए बगैर नियुक्ति की गई है। मामले में अगली सुनवाई सुनवाई 18 अक्टूबर को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति पंकज भाटिया ने कौशांबी निवासी अंकुर सिंह की याचिका पर दिया है। याची की तरफ से अधिवक्ता एमए सिद्दीकी ने बहस की। उनका कहना है कि पूर्व सैनिकों के 186 पदों पर नियुक्ति रोक ली गई थी। इसमें 116पद शैक्षिक योग्यता सत्यापन आदि कारणों की वजह से भरने से रोके गए। इसके अलावा लगभग 500 अभ्यर्थियों ने च्वाइन ही नहीं किया। कुल 3133पद विज्ञापित किए गए थे।
Post a Comment