डीबीटी से नौनिहालों की पढ़ाई चौपट
ज्ञानपुर: सभी लोग कहते हैं कि प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा का स्तर बहुत निम्न स्तर का है स्वर में सुधार कैसे हो इस समय सभी अध्यापकों में पढ़ाई लिखाई बंद करके डीबीटी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के लिए डाटा एंट्री का कार्य कराया जा रहा है जिससे शिक्षण कार्य पूरी तरह बाधित है जो अध्यापक कंप्यूटर कार्य में दक्ष हैं
उनको करने में कोई असुविधा नहीं हो रही है लेकिन जिन अध्यापकों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण नहीं प्राप्त है उन लोगों को करने में पसीना छूट रहा है और बच्चों की पढ़ाई लिखाई तो एकदम चौपट हो रही है और इसके बाद भी बीएसए विद्यालय चैक करेंगे तो वे बच्चों का बौद्धिक स्तर देखेंगे अगर यह काम कंप्यूटर सहायकों से कराया गया होता तो पढ़ाई चौपट ना होती और शिक्षण कार्य भी होता रहता और सरकार का कार्य भी होता रहता जबकि देखा जाय तो एक सप्ताह से डीबीटी के कार्य में शिक्षक जुटे हुए हैं।
Post a Comment