Header Ads

निलंबित शिक्षक और खंड शिक्षा अधिकारी का ऑडियो वायरल होने से विभाग में मचा हड़कंप

 निलंबित शिक्षक और खंड शिक्षा अधिकारी का ऑडियो वायरल होने से विभाग में मचा हड़कंप

चित्रकूट। दो दिन पूर्व मानिकपुर तहसील क्षेत्र के निलंबित किए गए 15 शिक्षकों में एक निलंबित शिक्षक का ऑडियो एबीएसए से बातचीत करने का वायरल हुआ है। जिसमें निलंबित शिक्षक ने दावा किया कि उसे गलत तरीके से निलंबित कर दिया गया इसे लेकर उसकी एबीएसए से तीखे अंदाज में बातचीत हो रही है। जिसमें दोनों एक दूसरे को देख लेने की बात कर रहे हैं शिक्षक ने अदालत में मामला ले जाने तक की धमकी दे डाली। 


इस वायरल ऑडियो को लेकर शिक्षकों के बीच हड़कंप मचा है। इस मामले में बीएसए राजीव रंजन मिश्रा ने बताया कि अभी उन्हें इसकी जानकारी नहीं मिली है जिस एबीएसए और शिक्षक का ऑडियो वायरल होने की बात की जा रही है उनसे पूछताछ की जाएगी। गौरतलब है कि इस क्षेत्र में कई विद्यालय के 15 शिक्षकों को बीएसए ने निलंबित किया था। जिसमें बताया गया कि एबीएसए की रिपोर्ट के आधार पर निलंबन किया गया है। आरोप लगा है कि निलंबित शिक्षक समय से स्कूल नहीं जाते निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले हैं और शिक्षण कार्य में लापरवाही का भी आरोप है

कोई टिप्पणी नहीं