मानदेय बढ़ाये जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन,विशेष शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
मानदेय बढ़ाये जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन,विशेष शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विशेष शिक्षक एसोसिएशन के द्वारा मानदेय बढ़ाए जाने की मांग को लेकर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजा गया। उत्तर प्रदेश विशेष शिक्षक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अनुज कुमार शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि आज डिप्लोमा इंजीनियर्स भवन में विशेष शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें विशेष शिक्षकों के उत्पीड़न पर रोक लगाए जाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई गई। अनुज कुमार शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्व शिक्षा अभियान राज्य परियोजना कार्यालय बेसिक शिक्षा द्वारा वर्ष 2020 में विशेष शिक्षकों के मानदेय में 10 हजार की बढ़ोतरी के आदेश दिए गए। आदेश जारी होने के बाद अगले दिन ही तत्काल मानदेय भुगतान बढ़ाकर नहीं किए जाने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को बिना किसी कारण का हवाला बताते हुए आदेश पत्र भेज दिया गया। अनुज कुमार शुक्ला ने बताया कि इस वर्ष भी विशेष शिक्षकों के मानदेय में 10हजार की बढ़ोतरी के संबंध में प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड पीएबी द्वारा प्रस्ताव अनुमोदित किया जा चुका है । इसके बावजूद बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विशे शिक्षकों के मानदेय के लिए अभी तक कोई भी आदेश निर्गत नहीं किया गया है। जबकि विशेष शिक्षकों द्वारा शासन एवं बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कई बार मानदेय बढ़ाए जाने के लिए फरियाद की जा चुकी है। विशेष शिक्षकों ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विशेष शिक्षकों की नवीन नियुक्ति के लिए जेम पोर्टल के माध्यम से कार्यवाही किए जाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है ।
Post a Comment