यूपी के शिक्षामित्रों को शिक्षक बनाने की मांग को लेकर CM व महानिदेशक को दिया ज्ञापन
यूपी के शिक्षामित्रों को शिक्षक बनाने की मांग को लेकर CM व महानिदेशक को दिया ज्ञापन
उन्नाव उत्तर प्रदेश प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मांगों को लेकर मुख्यमंत्री व शिक्षा महानिदेशक को ज्ञापन भेजा है। इसमें शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को शिक्षक बनाने की मांग उठाई गई है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी व शिक्षक निराला पार्क में इकट्ठा हुए। जिलाध्यक्ष विवेक तिवारी ने शिक्षकों से कहा कि हम लोग पुरानी पेंशन बहाल करने, प्रदेश में कार्यरत शिक्षामित्र व अनुदेशकों को शिक्षक पद पर समायोजन करने, परिषदीय शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के साथ तीन अन्य मांग कर रहे हैं।
इस पर सरकार विचार नहीं कर रही है। शिक्षक नारेबाजी करते कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां अतिरिक्त मजिस्ट्रेट आत्मप्रकाश श्रीवास्तव को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में महामंत्री धर्मेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यदेव सिंह, कोषाध्यक्ष शिवशंकर, उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, धर्मेश शुक्ला, बृजेश सिंह, विमलेश सोनवानी, चंद्रप्रकाश दीक्षित, विजय सोनी, शिक्षामित्र संघ से सुधाकर तिवारी, अजय सिंह, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से भरत चित्रांशी शामिल रहे। उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने 11 सूत्री मांगों को लेकर जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा महानिदेशक को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि शिक्षक ऑनलाइन डाटा फीडिंग नहीं कर पाते। उसके बाद भी उन पर दबाव बनाया जा रहा है। फीडिंग करने का काम लिपिक का है। डाटा फीडिंग के लिए कोई सुविधा भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। उसके बाद भी दंडात्मक कार्रवाई की बात कही जा रही है। इससे शिक्षक परेशान हैं।
ज्ञापन देने वालों में महामंत्री अनुपम मिश्रा कोषाध्यक्ष सर कुमार, संदीप द्विवेदी, तौसीफ खान मौजूद रहे।
Post a Comment